” सावन की शुभकामना*
पूरी हो सब मनोकामना **
बंद हैं बाबा द्वार,
घर पर रहकर,
खोलें/खंगाले
निज द्वार।
सबकी है मज़बूरी,
कोरोना से बचाव
भी है
बहुत जरुरी।।
सुनते हैं सबकी बाबा,
जगदम्बा की महिमा है भारी।
करें तकनीक से दर्शन-पूजन,
यही है प्रशासन की तैयारी।। रहेगा न सब दिन ऐसा, भक्ति की शक्ति पड़ेगी भारी। गूंजेगा नभ में बोलबम नारा, जग में शिवजी हैं सबको प्यारा।।